MS Dhoni can break the Internet from any corner of the earth. Currently in New Zealand, the former Indian captain posed for the camera with pacer Khaleel Ahmed, and ensured fans around the world go gaga over the photograph, posted by Ahmed on social media. Khaleel tweeted, "Nobody like him ." Recently, MS Dhoni had lost his cool at Khaleel Ahmed for walking on the pitch during the drinks break during one of the games of the India-Australia ODI series.
#MSDhoni, #KhaleelAhmed #IndianCricketTeam #BCCI
भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जहां भी जाते हैं वहीं से सुर्खियां बननी शुरू हो जाती हैं। धोनी ने हाल में ही भारत के युवा पेसर खलील अहमद के साथ फोटो शेयर किया है, जिसमे धोनी खलील को फूलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे है, यह फोटो इंटरनेट पर छाया हुआ है। बता दें कि धोनी फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं और इसका कारण उनकी हैम्सिट्रंग मसल्स है। इसके चलते धोनी को तीसरे और चौथे वनडे से बाहर बैठना पड़ा, जबकि खलील अहमद की चौथे वनडे मैच में वापसी हुई, उनको मोहम्मद शमी की जगह पर टीम में स्थान दिया गया